भूकंप (Earthquake)

   भूकंप (Earthquake)
* भूकंप एक बहुत खतरनाक प्राकतिक आपदा है
* पृथ्वी के ऊपरी सतह के हिलने को भूकंप कहते हैं
* वैज्ञानिकों के अनुसार प्रति 3 मिनट में एक भूकंप आता है
* भूकंप टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने ज्वालामुखी विस्फोट परमाणु धमाके और खदानों के खुदाई आदि के कारण आते हैं
* पृथ्वी पर हर साल लगभग 5 लाख भूकंप आते हैं जिनमें से एक लाख हमें महसूस होते हैं और इसमें से 100 तबाही लाते हैं
* भूकंप की वजह से हर साल 8000 लोग मारे जाते हैं और इसकी कई गुना ज्यादा लोग घायल होते हैं
* 22 मई 1960 को चिली में आया भूकंप आधुनिक युग का सबसे तेज भूकंप माना जाता है जिसकी तीव्रता 9.5 थी
भूकंप (Earthquake) sklatestjob


* 2011 में जापान में आए भूकंप के कारण पृथ्वी के घूमने की गति 1.8 माइक्रो सेकंड तेज हो गई थी 1 सेकंड का 1000000 वा भाग एक माइक्रो सेकंड होता है

* 1811 में एक जबरदस्त भूकंप के कारण Mississippi नाम की नदी उल्टी दिशा में बहने लगी थी

* 2015 में नेपाल में आए भूकंप के कारण माउंट एवरेस्ट 1 इंच नीचे धंस गया था

* 1201 में इराक सीरिया और इराक में आए भूकंप को इतिहास का सबसे जानलेवा भूकंप माना जाता है इसमें करीब 1400000 लोग मरे थे

* 2004 में हिंद महासागर में आया भूकंप रिकार्ड सबसे ज्यादा 10 मिनट का था

* आपको यकीन नहीं होगा अलास्का में 1974 से 2003 के बीच हर महीने करीब 1000 से अधिक भूकंप आते थे

* किसी औषध भूकंप के झटके 1 मिनट तक महसूस किए जाते हैं

* हिंदू मान्यताओं के अनुसार पृथ्वी सांप के फन पर स्थित कछुए की पीठ पर खड़े 8 हाथियों पर टिकी है इनमे से किसी जानवर के हिलने पर भूकंप आता है

* जापानी किवंदती के अनुसार भूकंप के लिए धरती के अंदर रहने वाले मांजू नामक विशाल मछली जिम्मेदार है

* प्राचीन ग्रीक मिथकों के अनुसार भूकंप का कारण समुंद्र का देवता पोसा इडन है जो गुस्सा होने पर पृथ्वी को त्रिशूल से हिलाता है

* भूकंप का सबसे पुराना लिखित प्रमाण 1831 में आए चीन में का है

* जापान में सबसे ज्यादा भूकंप आता है

* पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणी गोलार्ध के मुकाबले ज्यादा भूकंप आता है

* विश्व के 90% भूकंप प्रशांत महासागर और उसके जुड़े क्षेत्रों में आते हैं

* एक औसत भूकंप हिरोशिमा पर गिरे परमाणु बम से 100 गुना ज्यादा ऊर्जा पैदा करता है

* चांद पर आने वाले भूकंप को MoonQuake कहते हैं जो कमजोर तीव्रता का होता है

* जॉन मिलन डे सबसे पहले 1880 में Seismograph का अविष्कार किया था जो भूकंप की तीव्रता मापता है

* जानवरों और पक्षियों को हमसे पहले ही भूकंप आने की जानकारी हो जाती है

* अंटार्कटिका में मौजूद ग्लेशियरों में आइस भूकंप आता है

* पृथ्वी पर वैसे तो बहुत सारी प्राकृतिक घटनाएँ होती रहती हैं उन्ही में से एक है, भूकंप जिसकी की भविष्यवाणी करना बहुत ही कठिन कार्य है तथापि इसके लिए दो विधियाँ प्रयोग की जाती हैं-

> भूकंप आने से ठीक पहले होने वाले विभिन्न प्रकार के भौतिक परिवर्तनों का मापन तथा;

> भूकंप की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अर्थात प्रभावित क्षेत्र का दीर्घकालीन भूकंपीय इतिहास

● भूकंप के समय होने वाले भौतिक परिवर्तन

* “पी” तरंग वेग: बहुत से छोटे-छोटे भूकंप “पी” तरंगों के वेग में परिवर्तन कर देते हैं जो कि किसी बड़े भूकंप के ठीक पहले सामान्य हो जाते हैं इन परिवर्तनों को भूकंपलेखी द्वारा मापा जाता है

* भूमि उत्थान: भूकंप से पहले भूखंड के धीमी गति से खिसकने से एक बड़े क्षेत्र की चट्टानों में असंख्य छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं इन नवनिर्मित दरारों में भूमिगत जल प्रवेश कर जाता है जल की उपस्थिति द्रवचालित जैक की भांति कार्य करती है जिससे चट्टानों में उभार उत्पन्न हो जाती है अतः बड़े भूकंप से पहले भूमि गुंबदाकार आकृति में फूल जाती है अथवा ऊपर उठ जाती है इस परिवर्तन को दाबखादिता (Dilatancy) कहते हैं

* रैडन निकास (Radon Emission): रैडन गैस का निकास किसी बड़े भूकंप के आने से पूर्व बढ़ जाता है अतः रैडन गैस के निकासी पर नजर रखने से किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी मिल सकती है

* पशुओं का आचरण: प्रायः ऐसा देखा जाता है कि किसी बड़े भूकंप के आने से पहले जीव-जन्तु विशेषतया बिलों में रहले वाले जीव-जन्तु असाधारण ढंग से व्यवहार करने लगते हैं। चींटियां, दीमक तथा अन्य बिलों में रहने वाले जीव अपने छिपने के स्थानों से बाहर निकल आते हैं चिड़ियां जोर-जोर से चहचहाती हैं तथा कुत्ते एक अलग तरीके से भौंकते एवं रोते हैं

● भूकंप हमेशा मनुष्य के लिए अभिशाप ही साबित होता है लेकिन कभी-कभी यह वरदान भी साबित होता है भूकंप के कारण होने वाली प्रमुख हानि तथा लाभ निम्नलिखित हैं:

* भूकंप के कारण जन-धन की अपार हानि होती है पृथ्वी के धरातल पर सबसे अधिक कम्पन अधिकेन्द्र पर होता है और सबसे अधिक क्षति भी अधिकेन्द्र के आस-पास ही होती है

* कई बार भूकंप के कारण नदियों के मार्ग में रुकावट पड़ जाती है और उनका प्रवाह रुक जाता है जिसके कारण नदी का जल आस-पास के इलाकों में फैल जाता है और बाढ़ आ जाती है

* जब समुद्री भाग में भूकंप आता है तो बड़ी-बड़ी लहरें उठती हैं, जिससे जलयानों को भारी क्षति पहुंचती है इसके अलावा तटीय भागों में समुद्री जल फैलकर भारी नुकसान पहुंचाता है

* समुद्र में भूकंप आने से सुनामी उत्पन्न होती है, जिसका विकराल रूप 2004 में हिन्द महासागर में देखने को मिला था

* भूकंप के कारण भू-पटल पर बड़े-बड़े भ्रंश पड़ जाते हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है

*  भूकंप के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में काफी भू-स्खलन (Landslides) होता है, जिससे काफी क्षति होती है

* भूकंप के कारण कई बार भीषण आग लग जाती है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता है

● भूकंपों का वर्गीकरण

* भूकंपीय तरंगों से हमें भू-गर्भ का ज्ञान प्राप्त करने में सहायता मिलती है

* भूकंप के कारण भू-स्खलन की क्रिया होती है जो अपक्षय में सहायक होती है इससे मिट्टी के निर्माण में सहायता मिलती है और कृषि को प्रोत्साहन मिलता है

* भूकंप के कारण भू-पटल पर बड़े पैमाने पर बलन या भ्रंश पड़ जाते हैं, जिससे पर्वत, पठार, घाटियां आदि कई नई स्थलाकृतियों का जन्म होता है

* समुद्र तटीय भागों में भूकंप आने से कई बार तटीय भाग नीचे धंस जाते हैं और गहरी खाड़ियों का निर्माण होता है इनसे अच्छे सुरक्षित बंदरगाह का निर्माण होता है जो व्यापार में सहायक होते हैं इसके विपरीत कई बार भूकंप के कारण बहुत सारे जलमग्न भाग समुद्र से बाहर आ जाते हैं और नए स्थलीय भाग का निर्माण होता है

* भूकंपों के कारण धरातल पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाती हैं जिससे कई खनिज पदार्थ सुगमता से मिल जाते हैं

* भूकंप के कारण भू-भागों के धंसने से बड़े-बड़े झीलों का निर्माण होता है जो मनुष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं

* कई बार भूकंपीय भ्रंशों से जल-स्रोतों का जन्म होता है जो मनुष्य के लिए लाभकारी साबित होते हैं



Comments